माता पिता को ध्यान में रखने वाली बातें
माता पिता को ध्यान में रखने वाली बातें
बच्चे पर बहुत ज्यादा रोक न लगाएं
डायबिटीज़ की देखभाल में बड़े किशोर बच्चों का भी साथ दें
यह एक टीम वर्क है, मदद लेने से संकोच न करें
आप अकेले नहीं हैं
डाइबीटीज़ के बारें में जानकारी प्राप्त करें और अपने परिवार को भी जागरूककरें
धीरे धीरे अपने आपको सकारात्मक होने का मौका दें
बच्चे के लिए ज़रूरत से ज्यादा रक्षात्मक न बनें, योजना बनाएं और बच्चे को बढ़ने दें
अपने लिए भी समय निकालें, अपने पार्टनर के साथ अकेले समय बिताएं
बच्चे से ज़रूरत से ज्यादा उम्मीद न रखें, उसे प्रेरित करें, और उनके छोटे छोटे प्रयासों की प्रशंसा करते रहें
भाई/ बहन को ध्यान में रखने वाली बातें
भाई/ बहन को ध्यान में रखने वाली बातें
सहानुभूति दिखाएं, दया न करें
डाइबीटीज़ के बारे में जानकारी प्राप्त करें
अपने माता पिता का डाइबीटीज़ की देखभाल में सहयोग करें
आपातकालीन लक्षणों व संकेतों के बारें में जानकारी प्राप्त करें
अपने भाई/ बहन के नए दिनचर्या और डाइट के बारें में समझें और साथ दें
आपके भाई / बहन का मन चिड़चिड़ा हो सकता है, उनके साथ धैर्य रखें
अपने भाई/ बहन को अकेले न छोड़े बल्कि उसे खेलने व् ग्रुप एक्टिविटीज करने के लिए प्रेरित करें जैसे साथ में कोई क्लास ज्वाइन करना, साइकिल चलाना आदि
टीचर्स को ध्यान में रखने वाली बातें